Sunday, January 3, 2016

जी.एस.टी के फायदे


इस कर सुधार से देश की वित्तीय सेहत में काफी सुधार होगा.


  1. यह अकेला सबसे बड़ा सुधार है जो देश की अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचा सकता है 
  2. इससे एक , सहभागी और संयुक्त भारतीय बाजार खाद हो सकेगा 
  3. परोक्ष कर संग्रह में 30  से 40  फीसदी की वृद्धि हो सकती हैं.
  4. कर चोरी मुश्किल हो जाएगी क्यूंकि हर सौदा कर प्रणाली के तहत आ जायेगा 
  5. यह काले धन से निबटने का प्रमुख हथियार साबित होगा 
  6. इससे औसत कीमतों में 1 .5  से 2 फीसदी की कमी हो सकती हैं जिससे लोग फायदे में रहेंगे 

No comments:

Post a Comment