Sunday, April 5, 2015

40 Years: बिल गेट्स ने अपने 12 फंडों से खड़ी की सफल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट

40 Years: बिल गेट्स ने अपने 12 फंडों से खड़ी की सफल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट

विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने 40 साल पूरे कर लिए हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्या नडेला हैं। मार्केट वैल्यू के आधार पर माइक्रोसॉफ्ट विश्व की बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी की वर्षगांठ के एक दिन पहले माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर एवं विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स ने अपने कर्मचारियों के नाम खत भेजा जिसमें उन्होंने कंपनी के भविष्य में विजन के बारे में चर्चा की। बिल गेट्स ही वो शख्स हैं, जिन्होंने अपने 12 फंडों से न सिर्फ खुद को कामयाब बनाया बल्कि माइक्रोसॉफ्ट को भी इस मुकाम तक पहुंचाया।
बिल गेट्स का पूरा लेटर
'ये माइक्रोसॉफ्ट की वर्षगांठ का दिन है, जो बहुत विशेष दिन है। माइक्रोसॉफ्ट अपने कुल 40 साल पूरे कर लेगा। माइक्रोसॉफ्ट जब हमने शुरू किया था तो मैंने और पॉल ने अपने लिए एक गोल सेट किया था कि हम कम्यूटर को हर घर में हर डेस्क तक पहुंचाएं। वह एक बहुत बड़ा कदम था, जब हम ये काम शुरू कर रहे थे तो लोग सोच रहे थे ये हमारा पागलपन है, लेकिन हमने कर दिखाया।
अब यह सोचकर बड़ा अच्छा लगता है कि तब से अब तक कम्प्यूटिंग कितना बदल चुका है। हमें इस संबंध में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा किए गए कार्य पर गर्व होता है।
आज मैं माइक्रोसॉफ्ट के भविष्य के बारे में ज्यादा सोच रहा हूं। मुझे विश्ववास है कि अगले कुछ सालों में कम्प्यूटिंग और तेज रफ्तार से बढ़ेगी। वह समय जल्द आने वाला है, जब कम्प्यूटर और रोबोट इंसानों की तरह बात करेंगे। हमने इन 40 सालों तक बहुत कुछ किया है और लोगों को उनकी क्षमता से अवगत कराया है। इसी के साथ हम आशा करते हैं कि हम अगले सालों में भी तेजी से विकास करेंगे।'

बिल गेट्स इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनके 12 फंडों ने न सिर्फ उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया बल्कि, माइक्रोसॉफ्ट की कामयाबी के पीछे भी इस शख्स का ही हाथ है।
तीन शब्दों में बिग गेट्स को समझें

बिल गेट्स ने अपने जीवन में कुछ उसूल बनाए और इन्हीं उसूलों ने उन्हें दुनिया के टॉप दौलतमंदों में शुमार कर दिया। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को ज़ज्बा, तीव्रता और दृढ़ता जैसे तीन शब्दों से समझा जा सकता है। गेट्स चाहते थे कि सिस्टम ऐसा बनाया जाए जो अहम हो और लोगों को उनसे जुड़ने के लिए प्रेरित करे। उन्हें बेहतर तरीके से समझने के लिए
ये सबक मददगार रहेंगे...
सबक-1: दुनिया को बदल डालो या घर पर बैठो

इससे समझ में आता है कि वे कैसे अपना जीवन निर्वहन करते हैं। दुनिया को और बेहतर बनाने के लिए काम करो। भले ही वह एक वर्जन, प्लेटफॉर्म, सिस्टम, आइडिया, रीज़न या इनोवेशन हो, इसे करना ही चाहिए। वे यह जानते हैं कि अपने प्रभाव को और प्रभावी तरह से कैसे इस्तेमाल करना है।
सबक-2: रास्ता बनाते चलो

हमेशा आपके लिए कोई रास्ता तैयार नहीं रहेगा। आपको कुछ तो करना ही होगा। कभी लोगों को यह भी लगेगा कि आप सनकी हैं। कई बार आपके कदम मंजिल के पास हो सकते हैं। गेट्स का मानना रहा है कि पर्सनल कम्प्यूटर हर टेबल, हर घर और हर लिविंग रुम में होना चाहिए। यह हमारे काम के तरीकों को बदल देगा।

सबक -3: अपना असर पैदा करो

वे प्रभाव के अनुसार ही अपना चयन करते रहे हैं। भले ही वह जज्बे की बात हो या किसी काम में लगने की। वे अपना प्रभाव जमा कर रहते हैं। कोई काम वे कर सकते हैं, सिर्फ इसीलिए काम नहीं करते हैं। वे इसलिए काम करते हैं, क्योंकि वह अहम है और वह इसे नए मुकाम पर ले जा सकते हैं।
सबक-4: मानवता का सबसे बड़ा लाभ समान धरातल पर रहने का है

बिल गेट्स का स्पष्ट मानना है कि जो भी लोग हैं, सब समान हैं। मदद उनकी की जानी चाहिए, जो खुद की मदद नहीं कर पाते हैं। सभी को जीवन में अवसर पाने का हक है, इसमें आ रहे अवरोधों को दूर करना चाहिए।
सबक-5: तत्काल जो जरूरी है उसे समझें

इस पर गौर करना चाहिए। दुनिया तेजी से बदल रही है। बाजार बदल चुके हैं। उनका मानना है कि सॉफ्टवेयर के व्यवसाय में जब तक आप कुछ समझ पाते हैं, तब तक देर हो चुकी होती है और आप संकट में घिर जाते हैं। तब खुद को बचा पाना मुश्किल हो जाता है। यदि पहले से चिंता नहीं करेंगे तो भागते ही रहेंगे।
सबक- 6: बाज़ार में हमेशा सही चीजें नहीं चलती हैं

बाजार के अनुसार वैज्ञानिक, कम्युनिकेटर्स, विचारक और मनीषी नहीं चलते हैं। इसके लिए सरकार को सही हालात बनाने होते हैं। केवल इन बातों पर ध्यान देकर और बुद्धिमान लोगों को जोड़कर वह प्रगति कर सकते हैं, जो हम चाहते हैं।
सबक-7: अपने आदर्शों के साथ जीवन बिताओ

जब भी दुनिया को आभास होगा कि आप क्या हैं, आप नजरों में आएंगे और इन्हीं मूल्यों के कारण लोग आपकी ओर आकर्षित हो सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट में बिल गेट्स ने ही लोगों को आकर्षित किया। जज्बा दुनिया को बदलने का था। इनके साथ जुड़ने वालों ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जीवन को बेहतर बनाया।
सबक-8: अच्छा काम सही लोगों के साथ रहने से और बेहतर हो सकता है

बिल गेट्स ने ऐसा कल्चर बनाया कि बेहतर और साफ चरित्र वाले लोग जुड़ते रहे। आसपास अच्छे लोग थे, इसलिए वह ऊपर उठ सके।
सबक-9: हर तरह के व्यवसाय में इनोवेशन दिल और आत्मा होता है

खेल में आगे रहने के लिए या फिर खेल में बने रहने के लिए आपको इनोवेशन जारी रखने पड़ेंगे। अपने प्रोडक्ट में इनोवेशन करें। प्रोसेस, मार्केट आदि सभी में इसे लागू करें। बिल गेट्स हमेशा इनोवेशन को अपने प्रभाव को कायम करने के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं।

सबक-10: ऐसा मंच बने, जहां लोग आगे बढ़ सकें

किसी चीज़ को बनाने में अपनी भूमिका देखें और जानें कि आप क्या बेहतर कर सकते हैं।
सबक-11: हमेशा नया सिस्टम बनाने की सोचें

छोटे और बड़े स्तर पर सिस्टम बनाएं। इसमें इनपुट और आउटपुट दोनों होते हैं। आप तब बहुत प्रभावी हो जाते हैं, जब आपको पता लगता है कि कोई सिस्टम है, जो काम कर रहा है।

सबक-12: एक्शन लेना बेहद जरूरी

किसी चीज़ की धुन को कैसे अमल में लाएं, इसके लिए जरूरी है एक्शन लें। विचार कई लोगों के पास होते हैं, सही अंतर अमल में लाने का होता है।

No comments:

Post a Comment